February 6, 2025February 6, 2025 0 Comments
आमंत्रण
सादर आमंत्रण
सभी पूर्व छात्राओं को यह जानकार बहुत हर्ष होगा कि अपने महाविद्यालय की Old Student Association का ” Maharani Lakshmi Bai Alumna Association ” नाम से रजिस्ट्रेशन हो चुका है। इसलिए अतंरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महाविद्यालय अपनी होनहार बेटियों को सम्मानित करना चाहता हैं जिन्होंने अपनी मेहनत व काबिलियत द्वारा अपने कैरियर की ऊंचाईयों को छुआ हैं। आप सभी प्रिय छात्राओं से अनुरोध है कि आप वर्तमान समय में जिस भी पद पर कार्यरत हैं उसकी सम्पूर्ण जानकारी दिनांक 09.02.2025 तक Ms.Jyoti Verma (9253921013) और Lt Gunjan Sharma (7404315202) के पास whatsapp कर दें।महाविद्यालय परिवार को अपनी बेटियों के आगमन की प्रतीक्षा रहेगी।