Category

नैक द्वारा प्रायोजित एक दिवसीय नेशनल सेमिनार का आयोजन

दिनांक 12-09-2022 को महारानी लक्ष्मीबाई काॅलेज भिवानी रोहिल्ला में नैक द्वारा प्रायोजित एक दिवसीय नेशनल सेमिनार का आयोजन हुआ। “आईसीटी के माध्यम से उच्च शिक्षा में व्यावसायिक विकास और गुणवत्ता में वृद्धि ” विषय पर आयोजित नेशनल सेमिनार में देश के अनेक राज्यों से प्रतिभागी सम्मिलित हुए। सेमिनार का आरंभ महाविद्यालय परंपरा अनुसार दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के तौर पर गुरुजम्भेश्वर यूनिवर्सिटी व सीसीएस हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कुलपति प्रोफेसर बी. आर कंबोज उपस्थित हुए। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज आईसीटी के उपयोग ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। सभी स्तरों पर शैक्षणिक संस्थानों में, व्यक्तियों को कई कार्यों को लागू करने की व कार्यों को संचालन में लाने के लिए आईसीटी का उपयोग करने की आवश्यकता होती है। इस सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में सीडीएलयू सिरसा के अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर पंकज शर्मा व गुरुजम्भेश्वर युनिवर्सिटी की डीन ऑफ एजुकेशन प्रोफेसर वंदना पूनिया ने अपने विचार सांझा किए। उन्होंने कहा कि आईसीटी के उपयोग के माध्यम से शिक्षक अपनी शिक्षण प्रणाली को बेहतर बना सकता है। दूसरी ओर, जब विधार्थियों को असाइनमेंट और प्रोजेक्ट पर काम करने की आवश्यकता होती है तो वे अपने कार्य को आईसीटी के माध्यम से सुव्यवस्थित ढंग से पूरा कर सकते है। डॉ शमीम शर्मा ने विभिन्न क्षेत्रों से आए प्राचार्य गण प्राध्यापकों, शोधकर्ताओं, गणमान्य अतिथिगणों व छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व महारानी लक्ष्मीबाई की कविता की भव्य प्रस्तुति दी। इस सेमिनार में विभिन्न क्षेत्रों से आए शोधकर्ताओं ने अपने रिसर्च पेपर प्रस्तुत किए। महाविद्यालय डायरेक्टर डॉ नीलम प्रभा ने सभी शोधकर्ताओं का इस सेमिनार को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया।