January 21, 2023January 21, 2023 0 Comments
20 दिवसीय नृत्य व गायन कार्यशाला का आयोजन
आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हरियाणा कला परिषद, हिसार मण्डल द्वारा महारानी लक्ष्मीबाई काॅलेज भिवानी रोहिल्ला में 20 दिवसीय नृत्य व गायन कार्यशाला का आरंभ हुआ। यह कार्यशाला 28 जुलाई से 17 अगस्त तक चलेगी जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं को निशुल्क गायन व नृत्य का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस कार्यशाला में मुख्यातिथि के तौर पर महाविद्यालय डायरेक्टर डॉ नीलम प्रभा ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में महारानी लक्ष्मीबाई त्रिलोकचंद स्कूल के प्रबंधक डॉ अजीज प्रधान व प्राचार्या डॉ सरिता शर्मा भी उपस्थित हुए। उन्होंने हरियाणा कला परिषद का धन्यवाद किया जिनके माध्यम से महाविद्यालय में इस निशुल्क कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला में राष्ट्रीय स्तर की कलाकार जिन्होंने देश विदेश में हरियाणवी नृत्य को पहचान दिलवाई श्रीमती राजरानी मल्हान, प्रसिद्ध कोरियोग्राफर व रिटायर्ड लेक्चरर ईन म्यूजिक, द्वारा छात्राओं को गायन व नृत्य का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर श्रीमती राजरानी ने छात्राओं से कहा कि नृत्य व गायन एक साधना है जिसे हम मेहनत व ढृढ़ निश्चय द्वारा सीख सकते हैं। कार्यशाला के प्रथम दिन श्रीमती राजरानी व उनकी टीम सदस्य श्री राजेश एवं श्री राजीव ने छात्राओं को हरियाणवी नृत्य के बेसिक स्टेप्स का प्रशिक्षण दिया। इस कार्यशाला में महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ चढ कर हिस्सा लिया।
![](https://scontent.fdel42-1.fna.fbcdn.net/v/t39.30808-6/297306587_491682789430379_6539280779989814641_n.jpg?stp=cp6_dst-jpg_s600x600&_nc_cat=110&ccb=1-7&_nc_sid=8bfeb9&_nc_ohc=c4vZZz1GregAX_Zvu7a&_nc_ht=scontent.fdel42-1.fna&oh=00_AfCaHjJMhS5uDNLwOe3iiLStS0GgftWJbzqDezpzzZ5DQQ&oe=63D11F08)