गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय द्वारा घोषित एम कॉम के परीक्षा परिणामों में छात्राओं का बेहतर प्रदर्शन
भिवानी रोहिल्ला में स्थित महारानी लक्ष्मीबाई काॅलेज की छात्राओं ने गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय द्वारा घोषित एम कॉम चतुर्थ समेस्टर के घोषित परीक्षा परिणामों में अपना लोहा मनवाते हुए विश्वविद्यालय में प्रथम, तृतीय व पांचवें स्थान पर काबिज होकर अपना व संस्थान का नाम रोशन करने का काम किया है। इसके साथ साथ एम कॉम प्रथम समेस्टर के घोषित परिणामों में महाविद्यालय की छात्राओं ने युनिवर्सिटी में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थी व पांचवे स्थान पर कब्जा किया। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ शमीम शर्मा ने बताया कि गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में एम कॉम प्रथम व चतुर्थ समेस्टर के परिणाम घोषित किए गए जिसमें उनके काॅलेज की छात्रा एम कॉम चतुर्थ समेस्टर सोनू ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान, पूजा ने तृतीय स्थान तथा मंजू ने पांचवां स्थान हासिल किया है व एम कॉम प्रथम समेस्टर में सुषमा ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान, साक्षी ने द्वितीय स्थान, किरन ने तृतीय स्थान, ज्योति ने चतुर्थ स्थान व अंकिता ने पांचवा स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय चेयरमैन श्री भारत भूषण प्रधान ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए समस्त शिक्षक एवं गैर शिक्षक स्टाॅफ सदस्यों के साथ साथ छात्राओं के माता-पिता को भी बधाई दी। महाविद्यालय डायरेक्टर डॉ नीलम ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हम गांवों की बेटियों को बेहतर शिक्षा के साथ साथ उनकी बेहतर कामयाबी के लिए हर संभव प्रशिक्षण प्रदान कर उनका सर्वांगीण विकास कर सके जिसके लिए हम सदैव प्रयासरत है।