महारानी लक्ष्मीबाई जयंती सेलिब्रेशन
आज दिनांक 19-11-2022 को महारानी लक्ष्मीबाई काॅलेज व महारानी लक्ष्मीबाई त्रिलोकचंद स्कूल,भिवानी रोहिल्ला में महारानी लक्ष्मीबाई जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर काॅलेज डायरेक्टर डॉ नीलम प्रभा,महारानी लक्ष्मीबाई त्रिलोकचंद स्कूल प्रिसिंपल डॉ सरिता शर्मा, स्कूल प्रबंधक डॉ अजीज प्रधान ने महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया और पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं व स्कूल विधाथियों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें भाषण, कविता व नृत्य के माध्यम से महारानी लक्ष्मीबाई के जीवन को दर्शाया गया। इस मौके पर महाविद्यालय डायरेक्टर डॉ नीलम प्रभा ने कहा कि आज के समय में एक महारानी लक्ष्मीबाई नहीं हर नारी को महारानी लक्ष्मीबाई की तरह साहसी व निडर बनना चाहिए व उनके द्वारा किया गया संघर्ष हम सब के लिए प्रेरणा का स्रोत है। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय में महारानी लक्ष्मीबाई के जीवन को अच्छी तरह समझने के लिए निबंध लेखन व स्कैच मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें हिस्सा लेने के लिए छात्राएँ बहुत उत्साहित हुई। निंबध लेखन प्रतियोगिता में बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा साक्षी ने प्रथम स्थान, बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा अंजलि ने द्वितीय स्थान व बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा प्रियंका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्कैच मेकिंग प्रतियोगिता में बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा अमिक्षा ने प्रथम स्थान, बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा अदिति ने द्वितीय स्थान व बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा भावना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय व स्कूल के सभी टीचिंग व नान टीचिंग स्टॉफ सदस्य उपस्थित हुए।