Category

महारानी लक्ष्मीबाई कॉलेज में तीज मनाई गई धूमधाम से

दिनांक 11-08-2021
आज महारानी लक्ष्मीबाई काॅलेज में हरियाली तीज के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें मिस तीज, लोक गीत, लोक नृत्य प्रतियोगिता के साथ-साथ मेहंदी लगाओ ऑनलाइन प्रतियोगिता शामिल हैं। काॅलेज चेयरमैन श्री भारत भूषण प्रधान, काॅलेज डायरेक्टर डॉ नीलम प्रभा व डॉ शमीम शर्मा ने सभी स्टाफ सदस्यों व छात्राओं को हरियाली तीज की बधाई दी। इस अवसर पर चेयरमैन भारत भूषण प्रधान ने कहा कि हरियाली तीज उल्लास और उमंग का उत्सव है जो हमारे जीवन में भी हरियाली लाने का प्रयास करता है। डॉ नीलम प्रभा ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें अपनी संस्कृति की रक्षा करनी है तो अपने सामाजिक-धार्मिक पर्वों को उत्साहपूर्वक मनाना चाहिए। उत्सव हमारे रिश्तों की रस्सियों को और मजबूत करते हैं।

इस अवसर पर छात्राओं ने सभी प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा चंचल को ‘मिस तीज’ चुना गया। इसके अतिरिक्त मेंहदी प्रतियोगिता में एम. एससी. मैथ प्रथम वर्ष की छात्रा वर्षा ने प्रथम स्थान व एम. एससी. मैथ प्रथम वर्ष की छात्रा रितु ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। नृत्य प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा वर्षा ने प्रथम स्थान व लोकगीत गायन में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा दीक्षा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।