प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन
दिनांक 06-09-2022 को महारानी लक्ष्मीबाई काॅलेज भिवानी रोहिल्ला में प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय डायरेक्टर डॉ नीलम प्रभा व महारानी लक्ष्मीबाई त्रिलोकचंद स्कूल की प्राचार्या डॉ सरिता शर्मा ने दीप प्रज्वलित करके किया।महाविद्यालय डायरेक्टर डॉ नीलम प्रभा ने छात्राओं से कहा कि प्रतिभा खोज कार्यक्रम के माध्यम से छात्राएँ शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों द्वारा अपनी प्रतिभा को उभारती है क्योंकि इनसे हमारे व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास संभव है। अत: विद्यार्थियों को सास्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। प्रतिभा खोज के तहत भाषण, कविता, नृत्य, गायन, मिमिक्री, प्रश्नोत्तरी, पेटिंग, स्कैचिंग, मोनो एक्टिंग, कोलाॅज मेकिंग आदि प्रतियोगिताएं हुई। भ्रुण हत्या, स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित मोनो एक्टिंग करके छात्राओं ने बदलाव की आवाज उठाई। कोलाॅज मेकिंग प्रतियोगिता में बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा प्रीति ने प्रथम स्थान व बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा मुस्कान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में बी एस सी प्रथम वर्ष की छात्रा मोनिका ने प्रथम स्थान, बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा नवीन ने द्वितीय स्थान व बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा अदिति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कविता पाठ प्रतियोगिता में बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा अंजलि ने प्रथम स्थान, बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा शीतल ने द्वितीय स्थान व बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा अमृता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा मेघा ने प्रथम स्थान व बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा रेनू ने द्वितीय स्थान हासिल किया। इसी तरह रंगोली प्रतियोगिता में बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा सोनिया ने प्रथम स्थान व एम कॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा मुस्कान ने द्वितीय स्थान व बी कॉम प्रथम वर्ष की छात्रा रितिका ने तृतीय स्थान पर रही। नृत्य प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा तमन्ना ने प्रथम स्थान, बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा काजल ने द्वितीय स्थान व बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा ट्विंकल ने तृतीय स्थान और गायन प्रतियोगिता में बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा निशा मलिक ने प्रथम स्थान, बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा अदिति ने द्वितीय स्थान व बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा मुस्कान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार से मिमिक्री में बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा प्रमिला ने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ प्रथम स्थान हासिल किया। महाविद्यालय डायरेक्टर डॉ नीलम प्रभा ने छात्राओं को पुरस्कृत करके प्रतिभागी छात्राओं का मनोबल बढाया।